• November 20, 2025 6:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पराली जलाने वाले इन किसानों को अनुदान के लाभ से किया गया वंचित ….

ByReporter Pranay Raj

Dec 3, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887

खेतों में पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा पराली जलाने वाले किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजना के तहत दिए जाने वाले अनुदान से वंचित करने का निर्णय प्रभावी है।जिला में भी कुछ पंचायतों में पराली जलाने के मामले संज्ञान में आए हैं। इसको रोकने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
जिला में अब तक पराली जलाने वाले 69 किसानों को चिन्हित किया गया है। इन सभी किसानों को किसी भी प्रकार की सरकारी कृषि योजनाओं के तहत अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा।

अब तक जिला के थरथरी प्रखंड में 6, वेन प्रखंड में 6, रहुई प्रखंड में 6, नूरसराय प्रखंड में 12, बिंद में 7 राजगीर में 13, चंडी में 1, परवलपुर में 8, अस्थावां में 1, नगरनौसा में 1 तथा हरनौत में 8 किसानों को चिन्हित किया गया है। सभी चिन्हित किसान कृषि से संबंधित योजना के तहत मिलने वाली अनुदान की राशि से वंचित होंगे।जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को इसके लिए व्यापक रूप से किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया है।