November 15, 2024

न्यूज नालंदा – हेल्पिंग हैंड: कचरे के ढेर में दिवाली की खुशियां तलाश रहे बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान…

0

राज – 9334160742 

दीवाली के मौके पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की टीम ने सराहनीय कार्य किया। टीम के सदस्यों ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयां, पटाखा व अन्य सामान दिया गया।

इसी तरह नईसराय, सुंदरगढ़ और बैंक कॉलोनी की बस्तियों में जाकर दिवाली की खुशियां बांटी। छोटे दुकानदारों, जूता मरम्मत करने वाले, दीया विक्रेता और ठेला चालकों को भोजन पैकेट वितरित किए गए। फाउंडेशन की टीम ने मंदिर की साफ-सफाई कर उसे भव्य रूप से सजाया और श्री राम के नाम से दीप प्रज्वलित किए। अपने कार्य से फाउंडेशन के सदस्यों ने संपन्न लोगों को गरीबों की मदद करने की प्रेरणा दी। इस मोके पर आशुतोष कश्यप, विवेक चौरसिया, अमन राज, अभिषेक, नीति राजपूत, जया साहा, अंकिता, सुबोध, सन्नी, उपासना, माही, शुभंकर, अंकित, सोमेन, मोहित, आयुष समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed