राज – 9334160742
विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बुधवार को चंडी के मगध कॉलेज मैदान में विशाल विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। हरनौत विधानसभा क्षेत्र के इस कार्यक्रम में जदयू, भाजपा समेत सहयोगी दलों के हजारों कार्यकर्ता जुटे। सभी में 2025 में फिर से नीतीशे का नारा गूंज रहा था।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नीतीश सूबे मेंे विकास की गंगा बहा दी है। हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह ने कहा कि पूरे बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे इन सम्मेलनों में उमड़ रही अपार भीड़ यह साबित कर रही है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।
मुख्य अतिथि और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यह भीड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधायक हरिनारायण सिंह के प्रति जनता के लगाव का प्रमाण है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने 50 लाख युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का वादा पूरा किया है और अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। उन्होंने नालंदा में चार विश्वविद्यालय खोलने, पीएमसीएच को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनाने और जीविका के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने जैसे कामों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एनडीए 225 सीटों का लक्ष्य हासिल करेगी। जदयू नेता संजय कान्त सिन्हा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को कनफुक्वा यानि अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की।

