न्यूज नालंदा – फेस अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में कार्य बहिष्कार कर की नारेबाजी…
राज – 9334160742
दिन में तीन बार स्वास्थ्य केंद्रों पर से फेस अटेंडेंस बनाने के विरोध और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर एनएचएम कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि सारा नियम और कानून छोटे कर्मियों पर ही लागू किया जाता है। सरकारी नियमों के अनुसार 8 घंटे की ड्यूटी करने का प्रावधान है। ऐसे में 5 बजे तक किस आधार पर ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जबकि 2 बजे के बाद डॉक्टर या अन्यकर्मी नहीं रहते हैं।
ऐसे में अगर उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। सुदरवर्ती गांव से 5 बजे के बाद आने पर उनके साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना घट सकती है। कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जहां नेटवर्क सही से काम नहीं करता है। वहां फेस अटेंडेंस बनाने में काफी परेशानी होगी। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वे लोग विरोध कर रहे हैं। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन होगा।