• November 20, 2025 6:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आतंकियाें का पुतला दहन कर लगा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा…

ByReporter Pranay Raj

Jun 12, 2024

राज – 7903735887

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई, बजरंग दल द्वारा तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों पर आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में बुधवार को आक्रोश मार्च निकालकर अस्पताल चौक पर आतंकियों का पुतला दहन किया गया। विरोध मार्च भरावपर से होकर अस्पताल चौराहा पर समाप्त हुआ।

यहां कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन किया। इस दौरान पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगे। इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कायराना हमला उस वक्त किया गया जब यात्री जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी से कटरा से शिवखोड़ी जा रहे थे।
जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आश जगी थी। लेकिन 370 हटने के बाद भी उग्रवादियों का मनोबलता कम नहीं हुआ। निर्दोष श्रद्धालुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की जा रही है।

इन सभी घटनाओं के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आतंकवाद का मुहतोड़ जबाव दे। विरोध मार्च को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए। विरोध मार्च में राम बहादुर सिंह, जयराम सिंह, धीरज कुमार, कुंदन कुमार, कुमार देवेंद्र नारायण सिंह, त्रिलोकी भारद्वाज, रिशु कुमार, रोहित राज, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजेश लाल, आनंदी प्रसाद, प्रकाश लाल शामिल थे।