न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में छह लोगों की मौत, जाने कैसे गई जान…
राज – 9334160742
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में मंगलवार को छह लोगों की जान चली गई। ज्यादात्तर मौत डूबकर हुई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
मौत नं.-01
जख्मी महंत की मौत
नूरसराय के मुजफ्फरपुर गांव स्थित कबीर मठ के 85 वर्षीय महंथ गंगा दास का निधन सोमवार को गया। 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर गांव के बदमाश पिता-पुत्र ने रॉड व तलवार से उन्हें 14 मई को जख्मी कर दिया था।
मौत नं.-02
पईन में डूबकर युवक की मौत
सिलाव थाना अंतर्गत करियना गांव में पैर फिसलने से पानी भरे पईन में गिरे युवक की डूबकर जान चली गई। मृतक 25 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ जितेंद्र मांझी हैं। युवक शौच के लिए गया था। उसी दौरान हादसा हुआ।
मौत नं.-03
गंगा में डूबकर युवक की मौत
बिंद थाना क्षेत्र के महमूदाबाद गांव निवासी देवचरण प्रसाद के पुत्र लव कुमार की पटना के गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक पटना में रहकर पिता का पीएमसीएच में इलाज करा रहा था। मंगलवार की सुबह समीप के गंगा घाट पर कपड़ा धाने गया था। जहां पैर फिसलने से वह गंगा नदी में गिर गया। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई।
मौत नं.-04
नदी पार करने में डूबे अधेड़, मौत
नूरसराय थाना क्षेत्र के दिरीपर गांव में बहवा नदी पार कर रहे अधेड़ की डूबकर जान चली गई। मृतक नंदे गोप के 55 वर्षीय पुत्र अरविंद प्रसाद हैं।
मौत नं.-05
पोल से टकराई बाइक, मौत
सिलाव थाना इलाके में तेज गति की बाइक बिजली पोल से टकरा गई। घटना में एक सवार की मौत हो गई। जबकि, दो सवार जख्मी हो गए। पुलिस सभी को विम्स ले गई। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपनगर के कोरई गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार हैं। थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं.-06
बकरा चरा रहा युवक नदी में गिरा, डूबकर मौत
वेना थाना अंतर्गत कचरा गांव के नरहन्ना नदी में डूबकर किशोर की की जान चली गई। मृतक राजेश मांझी का 14 वर्षीय पुत्र किशन मांझी है। पिता ने बताया किशोर नदी किनारे बकरी चरा रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गया। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। उसके दोस्तों की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचकद नदी से किशोर को निकाले। तब तक उसकी जान जा चुकी थी।