न्यूज नालंदा – भैया दूज: बहनों ने की भाई के लंबी उम्र की कामना…
राज – 9334160742
भाई के लंबी उम्र की कामना को लेकर बहनों ने भैया दूज किया। दोपहर बाद मोहल्ले में एकत्र होकर विधि विधान के साथ बजरी कूटकर पूजा अर्चना कर भाई के जीवन की मंगल कामना की।
भाई दूज के पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है। इसे भाई टीका,या भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। हर साल यह त्योहार दिवाली के बाद आता है। जिसका इंतजार हर बहनों को पूरे साल होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, खुशी और कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं और उनका तिलक करती हैं। भाई दूज भी रक्षाबंधन के तर्ज पर मनाया जाता है। दोनों पर्वों में ही भाई की लंबी उम्र की कामना भगवान से करती हैं। दोनों पर्व बहन और भाई के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है।