• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भाइयों के लंबी उम्र की कामना को ले बहनों ने की भैयादूज

ByReporter Pranay Raj

Nov 6, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैया दूज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । भाइयों के लंबी उम्र की कामना करने के लिए बहने बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को करती है । बिहारशरीफ के गुफापर, अलीनगर, सोहसराय, रामचंद्रपुर समेत कई इलाकों में अहले सुबह से पूजा का माहौल देखा गया।

शायद यह एक ऐसा पहला पर्व है जहां बहने पहले अपने भाइयों को गाली देकर श्रापित करती है, फिर उन्हें पूजा करती है । गाली देने का एहसास होने पर रेंगनी के कांटो से अपने जीभ पर चुभा कर भगवान से माफी मानती है और उसके बाद ईश्वर से अपने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है । इस दौरान बहने पारंपरिक लोक गीतों के माध्यम से बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करने के बाद उन्हें बजरी खिलाती है । नारियल व मिठाई का प्रसाद खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती है ।