• November 20, 2025 7:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – देवर-भाभी ने जहर खा कर ली खुदकुशी, कारण जान हो जायेंगे हैरान…

ByReporter Pranay Raj

Oct 13, 2021

राज – 7903735887 

बेन थाना क्षेत्र के दवाई बिगहा गांव में एक कमरे में पकड़े जाने पर देवर-भाभी ने शर्म से जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक बिलास राउत का 22 वर्षीय पुत्र ललित कुमार और उनकी बहू काजल कुमारी है।

परिवार व ग्रामीणों ने बताया कि 5 माह पहले काजल की शादी हुई थी। उसका पति दूसरे प्रदेश में काम करता है। मंगलवार की शाम देवर-भाभी को परिवार ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद दोनों जहर खा लिया। दोनों की मौत विम्स में इलाज के दौरान हुई। थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि पुलिस शवों के पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुटी है। परिजन जहर खाकर खुदकुशी बता रहे हैं।