• November 20, 2025 12:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमी के साथ मिल ननद ने कर दी भाभी की हत्या, जाने कारण…

ByReporter Pranay Raj

Jul 30, 2024

राज – 9334160742 

हिलसा थाना अंतर्गत मानपुर गांव सोमवार की रात ननद द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर भाभी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया। घटना के खुलासा के पहले परिवार के सभी सदस्य गांव से फरार हो गए। मृतका दिलीप मिस्त्री की 34 वर्षीया पत्नी शोभा देवी हैं।
मृतका की भाभी शर्बिला सिन्हा ने बताया कि शोभा की शाादीशुदा ननद का गांव के युवक से नाजायज संबंध था। वह ननद के अवैध संबंध का विरोध करती थी। इसी कारण ननद अपने प्रेमी व परिवार के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।