न्यूज नालंदा – हाइवा के चपेट में आने से बहन की मौत भाई जख्मी , विरोध में सड़क जाम
सूरज – 7903735887
दीपनगर थाना इलाके के एन एच 20 के विजवपनर गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस घटना में उसका भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी गई। मृतका नवादा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिंटू यादव की 11 वर्षीया पुत्री सुरुचि कुमारी एवं जख्मी सुरुचि का भाई अंकित कुमार है।
परिजनों ने बताया कि सुरुचि और अंकित दीपनगर थाना अंतर्गत विजनपर निवासी आजाद यादव अपने ननिहाल आया हुआ था। उसी दरमियान देवधा गांव से पैदल दोनों भाई-बहन विजवपनर पर आ रहे थे। तभी अज्ञात हाईवा की चपेट में भाई बहन आ गए। जिसमें भाई बहन सड़क निर्माण में लगे बैरिकेडिंग से जा टकराया, भारी भरकम लोहे की बैरिकेडिंग से दबकर मौके पर सुरुचि की मौत हो गई वहीं भाई अंकित कुमार जख्मी हो गया।
गुस्साए लोगों ने शव को एन एच 20 के विजवपनर के पास रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मुआवजे का आश्वासन देने के बाद शव को सड़क से हटाया जा सका। दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जख्मी बच्चे का ईलाज चल रहा है ।