• November 20, 2025 7:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एसपी से गुहार: साहब बदमाशों से बचाइए, आए दिन माँ बहन के साथ करता है ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 5, 2022

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के रामजीचक में मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव के युवाओं के साथ हुए मारपीट के  आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसपी आवास पहुंचकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया।

ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों का बाजार बिहारशरीफ पड़ता है । बिहारशरीफ से लौटने के दौरान रामजीचक गांव के कुछ बदमाशों द्वारा अक्सर लूटपाट, मारपीट , गाली गलौज और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है । महिलाओं और बच्चियों के साथ भी छेड़खानी करता हा |  2 सितंबर को तिउरी गांव निवासी राहुल कुमार जब काम कर घर लौट रहा था तभी रामजीचक गांव के आधा दर्जन बदमाश उसके साथ लूटपाट करने लगा जिसका विरोध करने पर मारपीट किया। इसके बाद जब कुछ ग्रामीण समझाने पहुचे तब मंतोष उर्फ गौतम कुमार, गनौरी प्रसाद के साथ मारपीट कर दिया ।

उसी रात बदमाशों के खिलाफ बिहार थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है । मगर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को कार्रवाई व सुरक्षा का भरोसा दिलाया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि उस रास्ते में पुलिस की पैदल गस्ती रहेगी साथ ही समय-समय पर सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी वहां गश्ती करेंगे । ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें ।