न्यूज नालंदा – सिख फेडरेशन ने बनाई अधिकारों के लड़ाई की रणनीति…
राज – 9334160742
बिहाराशरीफ के मोगल कुआं गुरुद्वारा में बिहार सिख फेडरेशन की बैठक बुलाई गई। जिसमें नालंदा, पटना जिला के सिख समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सिख फेडरेशन के संस्थापक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बिहार में हमलोग अल्पसंख्यक हैं। हमारे पूर्वज यहां वर्षों से रह रहे थे। बावजूद हमलोगों को किसी भी चुनाव में मौका नहीं दिया जाता।
यही कारण है कि हम लोग अपनी आवाज को सरकार तक सही से नहीं पहुंचा पाते हैं। हम अपनी हक और हकूक की लड़ाई के लिए प्रत्येक जिले में स्थानीय स्तर पर संगठन बनाकर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। इससे हमारी ताकत मजबूत होगी और हम अपने अधिकार को पा सकेंगे। इसी उद्देश्य से गुरु नानक देव की भूमि नालंदा से इसकी शुरुआत की गई है। नालंदा में संगठन का विस्तार किया जाएगा इसके बाद अन्य जिलों में बैठककर लोगों को गोलबंद करेंगे। बैठक में राकेश बिहारी शर्मा, रंजीत सिंह, शेर सिंह, दिलीप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।