• Tue. May 20th, 2025

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – श्यामल सिन्हा ट्रॉफी: नालंदा ने शेखपुरा को 75 रनों से हराया….

ByReporter Pranay Raj

May 19, 2025

राज – 9334160742 

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे श्याम सिन्हा अंडर16 एकदिवसीय ट्रॉफी मगध जोन का मैच सोमवार को शेखपुरा बनाम नालंदा के बीच बिहारशरीफ़ के बड़ीदरगाह एनसीए खेल मैदान में खेला गया।
टॉस जीतकर नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 37.4 ओवर में 167 रन बनाया। नालंदा की ओर से कप्तान राजगुरु ने अर्धशतक 55 रन बनाये, अगस्तया 32, रोहित 26 तथा प्रियांशु ने 16 रन बनाये। शेखपुरा टीम के सचिन ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए, सन्नी तथा गौरव ने दो-दो विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की पूरी टीम 40.2 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। शेखपुरा के आकाश ने 19, पुष्कर 19, अंकित 18 तथा शिवम ने 15 रन बनाये। नालंदा की ओर से गेंदबाज लक्की ने 12 रन देकर 3 विकेट लिया वहीं तेज प्रताप, पवन तथा अजीत ने दो-दो विकेट अपने नाम किया। नालंदा के लक्की निर्णव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया।
इस मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सैयद जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा यादव, मिडिया प्रभारी संतोष पांडेय, नालंदा अंडर 16 कोच दीपक प्रसाद, सहायक कोच विकास मयूरश्वर, बिक्रम सोलंकी इत्यादि मौजूद रहे। राजेश कुमार और परवेज मुस्तफा ने अंपायरिंग की। वहीं, स्कोरर के रूप में क्षितिज प्रियदर्शी और कुंदन कुमार मौजूद थे।

About The Author