December 23, 2024

न्यूज नालंदा – ऐतिहासिक हुआ श्रीमति संतोष नेहरा मेमोरियल मैराथन …..

0

राज – 9334160742 

नालंदा हेरिटेज स्कूल में श्रीमति संतोष नेहरा मेमोरियल मैराथन का आयोजन किया गया । इसमें 400 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की। मैराथन दौड़ को 48 मिनट 55 सेकंड में पूरा कर कृष्णा कुमार विजेता बने। ओपेन मैराथन में 50 मिनट में दौड़ पूरा कर अजीत कुमार दूसरे, तो 50 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरा कर विपीन कुमार तीसरे नंबर पर रहे। अव्वले विजेता कृष्णा को 10 हजार तो दूसरे नंबर के खिलाड़ी को आठ हजार और तीसरे नंबर के खिलाड़ी को छह हजार नकद देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं सहोदया नालंदा के छात्रों में हरनौत संत पॉल इंग्लिश एकेडमी के सोनू कुमार पहले, तो इसी स्कूल के सचिन कुमार दूसरे नंबर पर रहे। जबकि, बिहारशरीफ ज्ञान निकेतन स्कूल के शिवम कुमार ने तीसरा स्थान लाया। इन विजेताओं को क्रमश. पांच हजार, चार हजार व तीन हजार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मैराथन दौड़ में 50 बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया था। इनमें से अव्वल आयी तीन खिलाड़ी आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व साधन कुमारी को भी एक एक हजार का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

नालंदा सैनिक स्कूल के संस्थापक प्राचार्य श्रीमति  संतोष नेहरा मेमोरियल मैराथन के आयोजक सह सहोदया नालंदा के संरक्षक कर्नल आरएस नेहरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है। पढ़ने-लिखने के साथ ही इस तरह के आयोजन होने चाहिए। इसे बढ़ावा देने के लिए अगले साल से ओपेन क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है। यह आयोजन दिवाली से छठ के बीच की जाएगी। इसमें कोई भी टीम शामिल हो सकती है। इन विजेताओं को कर्नल आरएस नेहरा ने नकदी के साथ मेडल देकर सम्मानित किया। सहोदया नालंदा के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा व सहोदया सचिव आशीष रंजन सिन्हा ने कहा कि इस मैराथन ने समाज में एक नया संदेश दिया है। आगे से इसका प्रचार प्रसार कर इसमें शामिल होने के लिए और प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन में मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल के प्राचार्य भूपेंद्र सिंह, नालंदा हेरिटेज के निदेशक राजीव रंजन झा, प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा, प्रबंधक लक्ष्य अहलावत, अरविंद कुमार, रुबीना निशात व अन्य ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed