• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – श्रवण कुमार बने दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य, लोगों ने दी बधाई ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2025

राज – 9334160742 

हरनौत प्रखंड के पोआरी गांव निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है | दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य बनाये जाने पर उन्होनें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सह बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ,केन्द्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंघिया और झारखंड प्रदेश जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो जी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे दी गई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए दूरसंचार विभाग से जुडे़ समस्याओं का समाधान कराने में सहयोग करुगा