न्यूज नालंदा – सिर में सटाकर मार दी गोली , मौत , जानें मामला …..
राज – 7903735887
जेल से रिहा हुए बदमाश ने युवक के सिर में गोली मार दी। गोली सिर को चीरती हुई पार हो गई। जिससे युवक की जान चली गई। घटना करायपरुसराय थाना अंतर्गत पकरी बिगहा पुल के पास शनिवार की रात हुई। गाली-गलौज के विराेध पर सनकी ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हाल में जमानत पर रिहा हुआ था। मृतक टोला जोगन विगहा गांव निवासी सरयुग यादव का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है। परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम पटना में कराया गया।
खेत पटवन के बाद युवक पिता और चाचा विनोद याव के साथ पकड़ी बिगहा पुल के समीप बैठा था। उसी दौरान नेसरा गांव निवासी संजय यादव का पुत्र कुंदन उर्फ कुन्ना अपने सहयोगी विक्की समेत अन्य के साथ वहां पहुंच गया। सभी बदमाश तीनों को गाली-गलौज करने लगें। गाली देने के विरोध करने पर कुंदन ने युवक के सिर में गोली मार उसकी लाश गिरा दी। बदमाश को शाहजहांपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार की थी। छह माह पहले वह जमानत पर छूट आया था। बदमाश वर्चस्व जमाने के लिए अक्सर लोगों से झगड़ा करता था। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।