न्यूज नालंदा – सड़क पर दुकानदार को गोली मार लूट लिया जेवर, जाने घटना…
राज – 9334160742
बिंद थाना अंतर्गत ताजनीपुर पुल के पास देर शाम दो लुटेरों ने ज्वेलरी व्यवसायी को गोली मारकर उनसे सोने-चांदी का जेवर लूट लिया। गोली दुकानदार के पैर में लगी है। बदमाशों के भागने पर जख्मी किसी तरह अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की भनक पाकर पुलिस जांच में जुट गई। जख्मी बिंद निवासी शंभूनाथ वर्मा के पुत्र प्रेम कुमार हैं।
पीड़ित ने बताया कि पटना जिला के भदौर के सकजलाल गांव में उनकी ज्वेलरी दुकान है। देर शाम वह बाइक से गांव लौट रहे थे। उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उनसे सोने-चांदी का जेवर लूट लिया। डेढ़ लाख की संपत्ति लूटकर बदमाश सकसोहरा की ओर फरार हो गया। जख्मी हालत में वह किसी तरह बाइक से अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।