न्यूज नालंदा – शहर में चोरी के जेवरात को खरीद रहा था दुकानदार, ऐसे खुला राज …
आशीष – 7903735887
लहेरी थाना पुलिस शुक्रवार को सोहन कुआं में कार्रवाई कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ली। उनकी निशानदेही पर चोरी का जेवर खरीदार भी पकड़ा गया। बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस राहत महसूस कर रही है। दावा किया जा रहा है कि बदमाश शहरी इलाके में चोरी-लूट की घटना को अंजाम दे आतंक मचाए थे।
गिरफ्तार बदमाशों में बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी शाहबाज उर्फ छोटू, लहेरी के गगनदिवान निवासी शमशाद और जेवर खरीदार महलपर का दुकानदार बिंद के अमावां निवासी नवलेश कुमार शामिल है। चारों के पास से एक कट्टा, 3 गोली, 50 हजार नगदी, सोने-चांदी का जेवर व चोरी में इस्तेमाल होने वाला औजार बरामद हुआ।
छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाश अमावां गांव में मिहनाज के घर चोरी करके आ रहा था। उसी दौरान पकड़ा गया।
इन कांडों के खुलासा का दावा
लहेरी थाना के सामने ट्रांसपोर्ट गोदाम में डकैती। भरावपर मोहल्ले के पास महिला के गले से मंगलसूत्र की छिनतई, मोगलकुआं-रहुई रोड में बंद पड़े घर से चोरी। बसार बिगहा साईं मंदिर के पास बंद घर में चोरी। शकुनत, गढ़पर, दायरापर, निचली किला, नईसराय समेत कई चोरियां।