• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – संतोष हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, सगा निकला कातिल…

ByReporter Pranay Raj

Mar 21, 2023

सौरभ – 7903735887 

दीपनगर के मेहनौर निवासी संतोष हत्याकांड में पुलिस टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वारदात के करीब दस घंटे के अंदर टीम कातिल को गिरफ्तार कर ली। हत्यारा सगा छोटा भाई मिथिलेश निकला। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मोबाइल, पिस्टल, मैगजीन घर के पीछे तालाब के झाड़ी से बरामद कर लिया गया। हालांकि, मृतक का मोबाइल बरामद नहीं हो सका है।
छापेमारी सदर डीएसपी के मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई। टीम में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह तीन बजे किसी ने कॉल कर संतोष को उसके मुर्गी फार्म पर झांसा दे बुलाया। वहां पहुंचने पर चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद छोटे भाई मिथिलेश ने अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज कराया। हत्यारे मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गए थे। मृतक के कॉल डिटेल की जांच से मिथिलेश पुलिस रडार में आया। उसने ही अपने मोबाइल में नए सिम का इस्तेमाल कर बड़े भाई को काॅल कर बुलाया और गोली मार उसकी हत्या कर दी। संपत्ति में बंटवारा नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी अकेले वारदात करने की बात कह रहा है। पुलिस उसके बयानों की जांच कर रही है।