• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा : पत्रकार गोली कांड में चौकाने वाला खुलासा , पत्नी संग 4 गिरफ्तार ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 23, 2024

राज – 7903735887

पत्रकार गोलीकांड में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है । पत्नी के इशारे पर संपत्ति हड़पने की मंशा से घटना को अंजाम दिया गया था । एसआईटी ने पत्नी संग उसके प्रेमी समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर माउजर कारतूस व बाइक बरामद कर लिया गया है । सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पिछले 17 मार्च को पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पत्नी के साथ राजगीर से बिहारशरीफ लौट रहे थे इसी दौरान पीपलतल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी । तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि उनकी पत्नी रागिनी विश्वकर्मा से शादी के बाद भी शशांक नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था । बार बार संपत्ति लिखने का भी दबाव बना रही थी । संपत्ति हड़पना उसकी मंशा थी इसलिए उसने प्रेमी संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया ।