न्यूज नालंदा – डबल मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा, जानें कौन निकला कातिल….
राज – 7903735887
नालंदा पुलिस परबलपुर के करण बिगहा में हुए डबल मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा की। कातिल व्यवसायी का पड़ोसी दोस्त निकला। एसआईटी ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी स्व. राजकिशोर प्रासद का पुत्र रविकांत उर्फ झुन्नू है। उसकी निशानदेही पर घर से लूटा एक लाख नगदी व कुछ सोने-चांदी का जेवर बरामद कर लिया गया।
बदमाश ने खुलासा किया कि व्यवसायी की तरक्की से उसमें जलन थी। अपना कर्ज चुकाने के लिए वह चोरी करने गया था। जहां बुजुर्ग महिला और बच्चे ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद उसने बारी-बारी से दोनों को गला घोंटाकर मार डाला। क्राइम पेट्राेल सीरियल देख फूलफ्रुफ योजना बनाई थी। अपने साथ वह मोबाइल लेकर नहीं गया था।
छापेमारी टीम में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, परबलपुर थानाध्यक्ष अफसर हुसैन, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा नीरज कुमार, सद्दाम हुसैन खां समेत अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।
जानें पूरी घटना
मंगलवार की देर शाम व्यवसायी अंजन भाई पटेल के पड़ोस की महिला उनके घर गईं। तब घटना का खुलासा हुआ। बुजुर्ग महिला का शव खाट व बच्चे का फर्श पर गिरा था। मृतकाें में व्यवसायी अंजन भाई पटेल की 70 वर्षीय मां मीना देवी और 4 साल का पुत्र अंश भाई पटेल शामिल है। परिजनों के लौटने पर खुलासा हुआ कि घर से दस लाख से अधिक की संपत्ति बदमाशों ने लूटी है। लूटपाट के दौरान दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिा गया।
हावभाव से हुआ शक, धराया
एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेस बताया कि पुलिस को झुन्नू पर संदेह था। जांच में उसके खिलाफ साक्ष्य मिले। इसके बाद पुलिस रविकांत को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। शुरूआत में वह पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। कड़ाई से पूछने पर गुनाह कबूल लिया। रविकांत ने अकेले वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। जिसकी जांच की जा रही है। बदमाश व्यवसायी का दोस्त था। व्यवसायी की तरक्की से उसे जलन हो रही थी। अपना कर्ज चुकाने के इरादे से वह चोरी करने गया था। पहचान हो जाने के बाद उसने दादी-पोते को मार डाला। दोहरे हत्याकांड के त्वरित खुलासा के लिए वह एसआईटी को सम्मानित करेंगे।