November 15, 2024

न्यूज नालंदा – इमादपुर लूट में चौंकाने वाला खुलासा, पीड़ित समेत 4 गिरफ्तार…

0

राज – 7903735887 

पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर में हुई 5:75 लाख की लूट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पीड़ित लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने पीड़ित समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से दो कट्‌टा, एक पिस्टल, दो बाइक, मोबाइल, 6702 रुपया नगदी और लूट के रुपए से बना जेवर व लूटा पैनकार्ड व बैग बरामद हुआ। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में अंचल इंस्पेक्टर गुलाम सर, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार, डीआईयू के दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

कौन-कौन धराया

नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के तालाबपर टोला निवासी गुड्‌डू का पुत्र राजा, इरफान उर्फ फन्नू, लहेरी के कटरापर निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार और इमादपुर निवासी पीड़ित आलम का पुत्र आसिफ अली।

तकनीक से ब्लाइंड केस का खुलासा

सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि 2 अगस्त को इमादपुर में ई रिक्शा सवार फल व्यवसायी आसिफ अली और उसके चचेरे भाई से दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर नगदी लूट लिया था। आसिफ ने 5:75 लाख लूट का केस दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से पुलिस को बदमाशों का सुराग मिला। पीड़ित के मोबाइल की जांच करने पर पुलिस हैरान रह गई। आसिफ लूटकांड साजिशकर्ता निकला।

पीड़ित ने बनाई योजना

जांच से खुलासा हुआ कि आसिफ ने लूट की योजना बनाई। राजा फल व्यवसायी है। उसके पास आसिफ का दो लाख रुपया बकाया था। इस कारण आसिफ ने राजा को लूटपाट करने को कहा।

चचेरे भाई से करा दी लूट

आसिफ और चचेरा भाई समीर ई रिक्शा पर सवार था। उसी दौरान बदमाशों ने लूट की। जांच में पता चला कि समीर के बैग में 2:33 लाख और आसिफ के बैग में 730 रुपया था। शातिर खुद को पीड़ित साबित करने के लिए दो लाख लूट का आरोप लगा रहा था। लूटी रकम में 45 हजार रुपया राजा को मिला। जिससे उसने कर्ज अदाएगी के लिए आसिफ को दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed