न्यूज नालंदा – पांच हत्या के बाद हटाए गए थानेदार, छापेमारी में एसआईटी
राज – 7903735887
छबिलापुर के लोदी पुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद में गोतिया के बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार थानेदार पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद एसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया। यातायात थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को यहां की कमान सौंपी गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार दहशत के साए में जी रहे हैं। घटना के बाद दो बदमाशों को पकड़ा गया था। इसके बाद एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। हालांकि, एसआईटी लगातार छापेमारी का दावा कर रही है। पीड़ित परिवार की चीत्कार रुक-रुककर गूंज रही है। घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने में जुटे हैं।
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर रंजीत कुमार को कमान दी गई है। तकनीक के सहारे टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।