• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महाशिवरात्रि: भूत-पिशाचों के साथ निकली शिव की बारात, शिवालयों में भक्तों की भीड़…

ByReporter Pranay Raj

Feb 18, 2023

राज – 7903735887 

जिले में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी। बोलेनाथ के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने दूध, घी, गन्ना का रस व गंगाजल से स्नान कराने करने के बाद भांग, धतूरा, बिल्वपत्र, फूल आदि पूजन सामग्रियों से पूजा-अर्चना की। श्रद्धालु भोले शंकर से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगे। हर हर महादेव के जयघोष से चारों दिशाएं दिनभर गूंजायमान रहा।

कई जगहों पर शिवजी की बारात निकाली गयी। भक्ति गीतों पर भूत-पिशाचा खूब झूमे। बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट, जंगलिया बाबा, झारखंडी महादेव, हिरण्य पर्वत पर स्थित हिरण्येश्वर धाम, नीलकंठेश्वर महादेव आदि मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा की थाली लेकर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। प्रोफेसर कॉलोनी से गाजे-बाजे के साथ शिवजी की बारात निकाली गयी।