November 15, 2024

न्यूज नालंदा -25 दिनों से बिहारशरीफ के 11 मोहल्लों में बना है शाहीन बाग…

0

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) 

दिल्ली के तर्ज पर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में भी 25 दिनों से 11 मोहल्लों में शाहीन बाग बना है। जहां सीएए-एनपीआर और प्रस्तावित एनआरसी के विराेध में कुछ लोग धरने पर बैठे हैं। शहर के भैंसासुर-काशीतकिया के अलावा सोहडीह, खासगंज, कागजी मोहल्ला, बारादरी, शेखाना, सकुनत, चैनपुरा, महलपर, कटरापर समेत कुल 11 स्थानों पर शाहीन बाग बना है।


धरनार्थियों ने बताया कि जब तक यह काला कानून गवर्नमेंट वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा। शुक्रवार को जेएनयू के पूर्व छात्र अरमान मलिक, सुनील कुमार अंबेडकर, उज्जवलकांत हुंकार, अंबेडकरवादी, डॉक्टर मोहम्मद सैफ अहमद खान, शाहिद समेत अन्य लोगों ने धरनास्थल पर पहुंचकर संबोधित किया। उन्होनें कहा कि- आपकी आवाज दुनिया तक पहुंच रही है। वह दिन दूर नहीं, जब सरकार को काला कानून वापस लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed