November 15, 2024

 न्यूज नालंदा – ब्लैक संडे, सात घरों में छाया मातमी सन्नाटा , जानें घटना…

0

राज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान हुई घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करा, उन्हें परिवार के हवाले कर दिया। पूरे दिन अस्पताल में परिजनों की चीख पुकार गूंजती रही।
मौत नं. 01
बाइक की टक्कर से मौत
नूरसराय थाना अंतर्गत अंधन्ना मोड़ के पास शनिवार की देर शाम बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. राजेंद्र प्रसाद की 65 वर्षीया पत्नी महापति देवी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिजन की लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 02
झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान
नालंदा थाना अंतर्गत सारिलचक गांव में रविवार को सर्पदंश के शिकार बच्चे की झाड़ फूंक के चक्कर में जान चली गई। मृतक 6 वर्षीय अंकित कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चा सर्पदंश का शिकार हो गया। परिजन बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाय मोहनपुर गांव ले जाकर उसका झाड़ फूंक कराने लगे। ओझा ने परिवार को आश्वस्त किया कि वह बच्चे को ठीक कर देगा। घंटों तक ओझा झाड़ फूंक का पाखंड करता रहा। हालत बिगड़ने परिजन बच्चे को सदर अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की मानें तो समय रहते बच्चे को लाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। मौत के बाद परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी।
मौत नं. 03
पानी भरे पईन में डूबकर मौत
बिंद थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव में रविवार को शौच गए बच्चे की पानी भरे पईन में डूबकर जान चली गई। मृतक नीतीश बिंद का 5 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार है। बच्चा शौच के लिए निकला था। देर तक नहीं लौटने पर खोजबीन के दौरान उसकी लाश पानी भरे पईन में मिली। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 04
इलाजरत युवक की मौत
सरमेरा थाना अंतर्गत गैस एजेंसी के समीप शनिवार को साइकिल सवार युवक जख्मी हो गया था। जख्मी की मौत रविवार की रात विम्स में हो गई। मृतक चुहरचक गांव निवासी अलखदेव मांझी का 18 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार है। ट्रक के टक्कर से घटना हुई थी। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि अज्ञात ट्रक पर केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 05
तालाब में डूबकर बच्चे की मौत
गिरियक थाना अंतर्गत बेलदरियापर गांव में रविवार को तालाब में नहा रहे बालक की डूबकर जान चली गई। मृतक स्व. राजो चौहान का 12 वर्षीय पुत्र राम सुमेर कुमार है। परिवार ने बताया कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहा था। उसी दौरान वह डूबकर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 6-7
ट्रक के टक्कर से ठेला चालक दो की मौत
चंडी थाना अंतर्गत माधोपुर बाजार में रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने झरझरिया में जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में झरझरिया सवार दो लोगों की मौके पर हो गई। जबकि, एक जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सभी झरझरिया सवार अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान माधोपुरडीह के पास बिहारशरीफ की ओर से जा रहा ट्रक दाहिने ओर चढ़कर ठेला में टक्कर मरते हुए एक मकान में जा घुसा। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गई है। दो लोगों के मौत की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed