• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा: देसी-विदेशी चार युवती संग नौ गिरफ्तार, कमरा सील…

ByReporter Pranay Raj

Jan 31, 2024

राज – 7903735887 

बिहार थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात खंदकपर स्थित होटल मंगलम में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। होटल के तीन कमरे से आपतिजनक हालत में चार युवतियां व पांच युवकों को पकड़ा गया। सभी नशे में धुत हो रंगरेलियां मना रहे थे। गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि रात रंगीन कराने के लिए नेपाल की लड़कियों को मंगवाया जाता था। कमरे से शराब भी बरामद हुआ। जिसके बाद होटल के तीन कमरों को सील कर दिया गया। पकड़ी युवतियों में तीन नेपाल व एक यूपी निवासी हैं।

गिरफ्तार युवकों में नालंदा थाना क्षेत्र के मछलडीहा गांव निवासी श्रीपासवान का पुत्र आशीष रंजन, लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सन्नी कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के दरोगा बिगहा निवासी शशिभूषण प्रसाद का पुत्र आशुतोष सोलंकी, नगर थाना क्षेत्र के महलपर निवासी अशोक पासवान का पुत्र नीरज कुमार और नीमगंज निवासी मुन्ना यादव का पुत्र सूरज कुमार शामिल है।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर रात करीब 11 बजे छापेमारी की गई। होटल के तीन कमरा से चार युवती और पांच युवकों को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। जांच से पुष्टि हुई की सभी नशे में थे। कमरे से शराब बरामद हुई। जिसके बाद होटल का तीन कमरा सील कर दिया गया। केस दर्ज कर सभी को न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा।