• November 20, 2025 6:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बड़ी खबर : बिहार में नाइट कर्फ्यू समेत लगी कई पाबंदिया, जानिए पूरा ड़िटेल…..

ByReporter Pranay Raj

Apr 18, 2021

टीम न्यूज नालंदा – 7903735887 

बिहार नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदिया लगाई गई है। आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए हैं।रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। हालांकि यात्रा और शादी समारोह पर यह लागू नहीं होगा। रेस्टारेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। होम डिलीवरी का संचालन रात्रि 9 बजे तक ही होगी।

15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी। हालांकि बीपीएससी, एसएससी और तकनीकी चयन आयोग परीक्षा को इससे अलग रखा गया है।

पिछले वर्ष की तरह कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले एरिया को कंटेन्मेंट जोन बनाया जाएग। सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान बंद रहेंगे।

श्राद्ध और शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। मोहल्लावार दुकानें खुलेगी जो जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा। भीड़ भाड़ वाले मंडियों को बड़े इलाकों में स्थान्तरित किया जा सकेगा.

नगर क्षेत्र एवं प्रखण्ड मुख्यालय में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगाया जा सकता है। आवश्यक सेवाओं परिवहन, बैंकिंग, डाक, स्वास्थ्य सेवा, मेडिसिन स्टोर, फायर, पुलिस, एम्बुलेंस आदि में छूट रहेगी।