November 15, 2024

न्यूज नालंदा – ताबड़तोड़ घटना करने वाला सात सड़क लुटेरा धराया, जानें एसआईटी की कार्रवाई…

0

राज – 7903735887 

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर ताबतोड़ घटना करने वाले सात सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। नालंदा थाना अंतर्गत मनियावां गांव के पानी टंकी के समीप झाड़ी से पांच लुटेरों को एसआईटी ने अपराध की योजना बनाते धर दबोचा।

गिरफ्तार बदमाशों में मनियावां निवासी भोला नाथ पांडेय, सन्नी कुमार, कृष्णकांत पांडेय, बसंत पांडेय, राजीव कुमार उर्फ कारु शामिल है। बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, लूटी गई दो बाइक, 8 मोबाइल, एक कैमरा बरामद हुआ।
वहीं, राजगीर के धनछुई गांव निवासी राहुल राजवंशी और ढकनी निवासी लोकेश कुमार दास उर्फ लल्लू राम उर्फ लव कुश राम को पकड़ा गया। दोनों के पास से लूटी गई मोबाइल व तीन हजार नगदी बरामद हुआ।

छापेमारी टीम के अधिकारी

टीम में राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, अरुण कुमार, दारोगा जितेंद्र कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

चार केसों का हुआ खुलासा

कांड संख्या- 01
13 जुलाई को बदमाशों ने सिलाव के धरहड़ा मोड़ के समीप हथियार के बल पर इसुआ गांव निवससी सत्यम चौधरी से बाइक, मोबाइल, दो हजार नगदी, समेत अन्य सामान लूट लिया था।
कांड संख्या- 02

14 जुलाई को दीपनगर थाना अंतर्गत करगिल चौक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सिपाह निवासी राजकुमार से झपट्‌टा मारकर बैग छीन लिया था। बैग में कैमरा था।
कांड संख्या- 03
14 जुलाई की रात रहुई के बुद्धा आईटीआई के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर ढिबरापर निवासी रिंकू यादव से बाइक, मोबाइल, लैपटॉप की लूट की थी।
कांड संख्या- 04
11 मई को राजगीर के धनछुई गांव के सौरई पुल के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने पनसुआ निवासी उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी राजू कुमार से बदमाशों ने मोबाइल, टेबलेट व नगदी की लूट की थी।
लूटी मोबाइल से धराया बदमाश

राजगीर डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद एसपी ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। लूटी मोबाइल के लोकेशन और सूचनातंत्र के सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed