न्यूज नालंदा – पुलिस की हनक: सात लुटेरा हथियार संग धराया, जानें पुलिस कार्रवाई…
राज – 7903735887
इन दिनों जिले में पुलिस की हनक दिख रही है। नालंदा पुलिस अलग-अलग थाना इलाके में छापेमारी कर हथियार संग सात लुटेरों को गिरफ्तार की। अस्थावां थाना पुलिस अंदी गांव में शंकर कुमार की झोपड़ी में छापेमारी कर हथियार-कारतूस के साथ तीन डकैतों को गिरफ्तार की। बदमाश फिर से डाकाजनी की योजना बना रहा था। बदमाशों के पास से तीन देसी पिस्टल, 11 कारतूस, 3 मोबाइल और लूट का 27 हजार रुपया बरामद हुआ।
गिरफ्तार बदमाशों में अस्थावां निवासी स्व. चन्द्र यादव का पुत्र श्रवण कुमार उर्फ बराहिल, चौधरी यादव का पुत्र गोपाल कुमार उर्फ गोपाल यादव और अंदी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र शंभू कुमार उर्फ शंकर शामिल है। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सोएब अख्तर समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाशों ने नक्कू चौधरी और गुड्डू कुमार के घर लाखों की डाकाजनी की थी। पूछताछ में बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। पुलिस मौके से फरार हुए बदमाशों की पहचान कर, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
सड़क पर पेड़ गिरा करता था लूट
बिंद थाना पुलिस सड़क पर पेड़ गिरा, लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार बदमाशों में बिंद के अमावां गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार, स्व. विरेंद्र प्रसाद का पुत्र राजकुमार और स्व. सीताराम प्रसाद का पुत्र अमरजीत कुमार है। बदमाशों के पास से वाहन मालिक से लूटी मोबाइल बरामद हुई। टीम में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोामनी ने बताया कि 21 जनवरी की रात वैशाली जिला निवासी रमेश साहनी अपने खलासी के साथ 16 चक्का ट्रक लेकर शेखपुरा जा रहे थे। अमावां गांव के समीप सड़क पर पेड़ की मोटी टहनियां रखकर मार्ग को अवरूद्ध किया गया था। ट्रक रोकते ही दोनों ओर से बदमाश वाहन के समीप आ गए और हथियार का भय दिखाकर 60 हजार नगदी और मोबाइल की लूट की थी। पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश पुलिस कर रही है।
गोली मार किया था लूट
लहेरी थाना पुलिस गोली मार, घर में लाखों की संपत्ति लूट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर ली। पकड़ा गया लुटेरा मानपुर थाना क्षेत्र के धनकी गांव निवसी महबूब आलू का पुत्र मो. आरिफ उर्फ झुन्नू है। 4 अक्टूबर की रात लहेरी के मुरारपुर अड्डा मोहल्ला में हथियार से लैस चार बदमाश राजीव रंजन राय उर्फ राजू पांडेय के घर में दाखिल हो गए थे। बुजुर्ग को गोली मार लुटेरों ने लाखों की लूट की थी। डीएसपी ने बताया कि तकनीक से पुलिस लुटेरे तक पहुंची। पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाशों के सहयोगियों की तलाश में जुटी है। छापेमारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में की गई।