November 14, 2024

न्यूज नालंदा – छोटी पहाड़ी मंसूरनगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू….

0

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मंसूर मोहल्ला में भक्तिमय माहौल में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गया | कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड मत्स्य विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ मंगल प्रसाद द्वारा किया गया । इस मौके पर आयोजक अजय पासवान ने बताया कि संगीतमय वातावरण में 17 से  23 अप्रैल तक श्रीधाम वृंदावन केशवपुर से आए आचार्य श्री कपिल कृष्ण मिश्रा द्वारा संध्या 6 से 9 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा | इस श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करने से लोगों में भगवान के प्रति आस्था पैदा होता है | लोग अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर ईश्वर के प्रति समर्पित होते है | जिससे उनके अंतरात्मा में भगवान का वास होता है | इस मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद पुष्पा देवी ने कहा कि मोहल्ले वासियों के सुख शांति समृद्धि को लेकर अखंड हरिकीर्तन के बाद भागवत कथा का आयोजन किया गया है | समापन के मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा | मौके पर राजमणि, शिवेंद्र ,धनंजय, मुकेश, संजय , अरुण ,सागर, विकास समेत मोहल्ले के लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed