• November 20, 2025 7:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चार झपट्‌टामार समेत सात गिरफ्तार, मकान सील…

ByReporter Pranay Raj

Feb 11, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर चार झपट्‌टामार व तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार झपट्‌टामारों में रहुई थाना क्षेत्र के इमामगगंज गांव निवासी संजय महतो का पुत्र प्रदुमन कुमार, इकबालगंज निवासी भूषण यादव का पुत्र रॉकी कुमार, बेना के टाड़ापर निवासी रविंद्र कुमार का पुत्र अश्वनी कुमार और अरौत गांव निवासी संतोष प्रसाद का पुत्र गोलू कुमार शामिल है।
इसी तरह 10 लीटर शराब के साथ बेलदरिया निवासी कृष्णनंदन चौहान, मोनू कुमार, संगतपर निवासी धर्मेंद्र मांझी और चकरसलपुर निवासी कमलेश कुमार को पकड़ा गया। पुलिस ने संगतपर स्थित बैशाखू मांझी के घर को सील कर दिया।
थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि 2019 में मोबाइल झपट्‌टामारी करते दो बदमाश पकड़ा गया था। बदमाशों ने गिरोह के अन्य सदस्यों का खुलासा किया। जिसके बाद गिरोह के चार अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।