न्यूज नालंदा – बैंक खाता फ्रॉड गिरोहों को उपलब्ध कराने वाला सात गिरफ्तार, 8.94 लाख नगदी व जेवर बरामद…
राज – 9334160742
नालंदा पुलिस ने सीएसपी बैंक के माध्यम से ठगी करने वाले एक गिरोह के 7 साइबर ठगो को 8 लाख 94 हजार नगद व 2 लाख 95 हजार जेवर के साथ गिरफ्तार कर लिया। जेवर-नगदी के अलावा फ्रॉडों के पास से ढेरो सिम, एटीएम कार्ड, दो बाइक, दो लैपटॉप, चेकबुक, बैंक पासबुक व अन्य आपतिजनक सामान बरामद हुआ। गिरोह फ्रॉड गिरोहों को बैंक खाता व एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता था। बरामद बैंक दस्तावेजों पर देश में 100 से अधिक शिकायत दर्ज है। घटना में बैंक कमिर्यों की संलिप्तता उजागर हुई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पावापुरी पुलिस एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ी। जबकि, एक फरार हो गया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से ढेरो सिम व एटीएम कार्ड मिला। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों साइबर फ्रॉड गिरोहों को एटीएम व सिम उपलब्ध कराता है।
उनकी निशानदेही पर नगर थाना इलाके के खंदकपर मोहल्ला में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक के यहां छापेमारी की गई। जहां से फर्जी तरीके से काम करने के कई साक्ष्य के साथ 4 लाख 40 हजार नगदी बरामद हुआ। संचालक अजय कुमार फरार हो गया। जो गिरोह का सरगना है। मौके से कुछ युवकों को पकड़ा गया। जिनकी निशानदेही पर सर्वोदय नगर से आशीष उर्फ राजपाल कुमार के घर से 4 लाख 54 हजार नगद और 2 लाख 95 हजार के जेवरात बरामद हुए।
आशीष की निशानदेही पर शेखपुरा जिला के पांची गांव से सोनू कुमार उर्फ टेलर को गिरफ्तार किया गया। घटना में बैंक कर्मियों की मिलीभगत सामने आई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार सात बदमाशों में दो नाबालिग है।
छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी ज्योति शंकर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, पावापूरी थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।