• November 20, 2025 3:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी…

ByReporter Pranay Raj

Apr 10, 2022

आशीष – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के सैदी गांव में शौच गए युवक की पंचाने नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक स्व. मेहरचंद चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र शत्रुध्न चौधरी है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

परिवार ने बतायाकि युवक मानसिक रोगी था। शनिवार की शाम में वह शौच के लिए निकला। देर तक नहीं लौटने पर परिवार उसकी तलाश कर रहा था। उसी दौरान नदी में ऊपलाई उसकी लाश मिली। अंदेशा है कि शौच के दौरान युवक नदी में डूब गया। मानसिक रोगी होने के कारण युवक की पत्नी एक बच्चे के साथ मायके में रहती है। थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा।