• November 20, 2025 6:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तालाब में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी ..

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2024

रोहित – 7903735887 

बिहार थाना पुलिस ने छोटी शेखाना मोहल्ला स्थित मियां तालाब से नागरिकों की सूचना पर एक युवक का शव बरामद किया मृतक खंदकपर सकुनत मोहल्ला निवासी अशोक चंद्र प्रसाद के 18 वर्षीय मानसिक रोगी पुत्र मोहित कुमार है।

भाई, दीपक कुमार ने बताया कि मोहित मानिसक बीमार था। मंगलवार को वह घर से निकल गया। खोजबीन के दौरान सोहसराय हॉल्ट के पास ग्रामीणों ने बताया कि युवक को 112 आपात सेवा की पुलिस रहुई ले गई थी। रहुई पुलिस दूसरे इलाके में मिलने की बात कह उसे वापस भेज दी। फिर नूरसराय के 112 आपात सेवा की पुलिस युवक को घर पहुंचाने के बजाय उसे 17 नम्बर के पास छोड़ दी। इसके बाद उसकी लाश मिली।

भाई ने आरोप लगाया कि घर या थाना ले जाने के बजाय पुलिस उसके मानसिक रोगी भाई को रास्ते में छोड़ दी। जिस कारण उसके साथ अप्रिय घटना हुई। परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है।

थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि मृतक मानसिक रोगी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।