• November 20, 2025 6:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किशोरी की लाश मिलने से सनसनी, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 29, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

हिलसा थाना अंतर्गत कौसिक नगर मोहल्ले में रविवार को कमरे के सिलिंग फैन के सहारे किशोरी की लाश लटकी मिली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसी व परिवार को यह समझ नहीं आ रहा है कि घटना हत्या है या खुदकुशी।
मृतका गुलनी गांव निवासी श्रवण राम की 15 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी किराए के कमरे में दादी के साथ रहकर पढ़ाई करती थी। सूचना पाकर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जांच में घटना खुदकुशी प्रतीत हाे रहा है।