November 16, 2024

न्यूज नालंदा – अस्पताल के लिए शरीर पर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह का प्रयास…

0

सूरज – 7903735887 

परवलपुर प्रखंड के सोनचरी गांव में निर्मित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है । परवलपुर प्रखंड में अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पूर्व की घोषणा के तहत समाजसेवी रामकली देवी के नेतृत्व में 5 लोग सोमवार को आत्मदाह करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे । जहां सभी ने भारी भीड़ के बीच में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर लाग लगाने की कोशिश की जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । मौके पर मौजूद हिलसा एसडीओ विधि व्यवस्था डीएसपी, बीडीओ व अन्य अधिकारियों के परबलपुर में अस्पताल बनाने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद इनलोगों ने आत्मदाह को रोक दिया । इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में तिल रखने की भी जगह नहीं थी । भारी संख्या में पहुंचे लोग परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही अस्पताल बनाने की मांग पर अड़े दिखे । इस मौके पर समाजसेवी रामकली देवी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोंचरी गांव में 7 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है । जिससे दर्जनों गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाएगा ।

वहीं दूसरी ओर सोंचरी गांव में अस्पताल बनाने की मांग को लेकर दूसरे पक्ष के लोग भी अड़े हुए हैं । दूसरे पक्ष के लोगों ने डीएम से मुलाकात कर सोनचरी में ही अस्पताल बनाने की मैग की | लोगों का आरोप है कि जब 75 डिसमिल जमीन अस्पताल के लिए उपलब्ध करा दिया गया । किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होने पर इसके निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी । इसके बाद एक पक्ष के लोग जबरन अब प्रखंड मुख्यालय के समीप अस्पताल बनाने की मांग कर रहे हैं। अगर वे लोग आंदोलन के मूड में है तो हम लोग भी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं ।

हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल लोगों को लिखित आश्वासन दिया गया है । आगे जिस तरह से मार्गदर्शन मिलेगा उस तरह के कार्य किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed