न्यूज नालंदा – गायब युवक के सिर का लोथड़ा देख , ग्रामीणों ने थाना घेराव कर किया सड़क जाम…
सूरज – 9334160742
परवलपुर थाना अंतर्गत बाना बिगहा गांव में मुहाने नदी किनारे से परिजन व ग्रामीणों ने भूमि खोदकर शव का अवशेष खोज निकला। समीप में चप्पल व गमछा फेंका था। जिससे परिजन शव के अवशेष को अपहृत बाना बिगहा निवासी उपेंद्र राउत के 36 वर्षीय पुत्र गोरे लाल प्रसाद का बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस अवशेषों को संदिग्ध बताते हुए जांच के बाद मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है।
अवशेष मिलने पर पुलिस ने नामजद आरोपित छोटे चौधरी को हिरासत में लिया। दो बार पहले भी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर उसे रिहा कर दी थी। जिसके बाद परिजनों ने एसपी से अपहृत की बरामदगी की गुहार लगाई। एसपी के आदेश के पुलिस पुलिस अपहृत की तलाश करने में संजीदगी दिखाने लगी। हालांकि, पुलिस शव तक नहीं पहुंच सकी। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया। हिरासत से आरोपित को रिहा करने की मांग करते हुए आक्रोशित उसे मौत के घाट उतारना चाहते थे। हंगामा की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस भारी संख्या में बलों के साथ पहुंच गई। इसके बाद आक्रोशित मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटा बाद जाम हटाया जा सका। पित ने बताया कि आरोपित शराब धंधेबाज है। 26 अगस्त को वह पुत्र को बुलाकर ले गया था। जिसके बाद पुत्र नहीं लौटा। आरोपी ने पुत्र की निर्मम तरीके से हत्या की है। हत्या के कारणों के संबंध में जानकारी से पिता ने इंकार किया।
हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि बरामद अवशेष संदिग्ध है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि अवशेष अपहृत का है या किसी अन्य का। परिजन अवशेष को अपहृत का बता रहे हैं। उसे जांच के लिए भेज दिया गाय है। सड़क करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।