न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में बन रहा है देश का दूसरा लोटस टेम्पल, जानिए खासियत…..
राज की रिपोर्ट – 7079013889
नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के हरगांवा में बहाई उपासना केन्द्र बनेगा। जो कि पूरे विश्व का पांचवा तो देश में दिल्ली के लोट्स टेम्पल के बाद दूसरा होगा। हरगांवा का उपासना गृह हू ब हू लोट्स टेम्पल की तरह ही आकार लेगा। इसमें नौ दरबाजे होंगे। सभी धर्मों के लोग यहां बैठक अपने ईष्ट की उपासना कर सकेंगे।
उपासना गृह के डिजाइन का अनावरण भारत के बहाइयों की राष्ट्रीय आध्यात्मिक सभा, नई दिल्ली द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से की गयी। उपासना गृह बनाने की घोषणा 2012 में हाइफा, इजरायल स्थित बहाइयों की सर्वोच्च संस्था विश्व न्याय मंदिर द्वारा की गयी थी। बहाइयों की राष्ट्रीय अध्यात्मिक सभा के महासचिव नाजनीन रौहानी ने कहा कि आज हमसब जिस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उसमें हमें अपने ईश्वर की ओर उन्मुख होना सर्वाधिक वांछनीय है। हरगांव में बनने वाला उपासना गृह वर्तमान समय में बहुत ही प्रासंगिक है। बहाई समाज से जुड़े रोहित तिवारी बताते हैं कि करीब दो साल में उपासना गृह का निर्माण पूरा हो जाएगा। यहां कोई मूर्ति नहीं रहेंगी। सिर्फ लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगी रहेंगी।
दिखेगी नक्काशी और मधुबनी कला:-
उपासना गृह गुम्बदनुमा होगा। गुम्बद पर की गयी नक्काशी और मधुबनी कला लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। मेहराबों और रोचन डाटों से पत्तियां बनेंगी। उनमें बने सुराख से दिन में प्रकाश भीतर आएगा और निशा काल में बाहर निकलने की सुविधा होगी।
बनेगा अस्पताल, औषधालय और वृद्धाश्रम: –
राज्य बहाई परिषद, बिहार के सचिव ओम नम: शिवाय सिंह ने कहा कि उपासना गृह जनमानस के सांसारिक रुझानों को स्वर्गिक रुझानों में रुपांतरित करेगा। उन्होंने बताया कि उपासना गृह के निर्माण के बाद हरगांवा में अस्पताल, औषधालय, वृद्धाश्रम, अनाथों के लिए विद्यालय, उन्नत शिक्षा केन्द्र बनेंगे। आने वाले दिनों में यह पर्यटन स्थल का रूप लेगा।