• November 20, 2025 5:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सिवान -सारण में शराब कांड के बाद पुलिस अलर्ट, बड़ी पहाड़ी पर चला सर्च अभियान…

ByReporter Pranay Raj

Oct 17, 2024

राजा – 9334160742 

सिवान व सारण में जहरीली शराब कहर ढा रही है। इस खबर से हिरण्य पर्वत पर हुई जहरीली शराब कांड की याद ताजा हो गयी है। इस घटना के बाद नालंदा पुलिस सक्रिय हो गयी है। गुरुवार को नालंदा पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने हिरण्य पर्वत के साथ बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली, मंसूर नगर आदि इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया। हालांकि, पुलिस को कुछ नहीं मिला। अभियान में डीएसपी नुरुल हक, ट्रेनी डीएसपी अजहरुद्दीन, सोहसराय व लहेरी थाना की पुलिस शामिल थी।

इधर, उत्पाद विभाग ने पानी की बोतल बनाने की आड़ में देशी शराब के धंधे का पर्दाफाश किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि रहुई प्रखंड के तूफानगंज गांव के पास शराब के धंधे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 157 लीटर कच्चा स्प्रिट और 765 लीटर पानी भरी बोतल बरामद की गयी है। एक तस्कर राजेश कपूर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गैराजनुमा भवन को सील कर दिया गया है। जिन इलाकों में जहरीली शराब कांड हुई थी, वहां ड्रोन की मदद से शराब की तलाश की जाएगी।