• November 20, 2025 8:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – खाकी की धमक के बीच चला सर्च ऑपरेशन , जानें कारण…

ByReporter Pranay Raj

Dec 15, 2022

राज – 7903735887 

छपरा में जहरीली शराब पीने से कई की मौत के बाद उत्पाद और नालंदा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सोहसराय थानाध्यक्ष पप्पू कुमार द्वारा छोटी पहाड़ी, मंसूर नगर , बड़ी पहाड़ी , पहाड़तल्ली समेत अन्य जगहों पर विशेष सघन छापेमारी अभियान चलाया गया । इस दौरान जवानों द्वारा घरो की तलाशी ली गयी। साथ ही ब्रेथ एनालाइजर से कई लोगों की जांच भी की गयी । सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि अक्सर इन जगहों पर उत्पाद और पुलिस के जवानों द्वारा छापेमारी की जाती है । और लोगों से धंधेबाज और नशेड़ी की जानकारी हासिल की जाती है । ताकि पिछली बार की तरह जहरीली शराब जैसी घटना दुबारा नहीं घटे। हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा मगर खाकी की धमक और बूटों की गूंज से इलाके में पुलिस की सजगता का एहसास लोगों में हुआ ।
याद दिला दें कि 15 जनवरी को जहरीली शराब पीने से इस इलाके के 12 लोगों की जान चली गई थी । जबकि दो लोगों को अपनी आंख की रोशनी गंवानी पड़ी थी। यही कारण की पुलिस लगातार छापेमारी करती है |