November 15, 2024

न्यूज नालंदा – हिरण्य पर्वत का एसडीओ ने लिया जायजा , अतिक्रमण देख रह गए गए दंग,कहा….

0
एनके सिन्हा – 7903735887
बिहारशरीफ हिरण्यपर्वत पर आसामाजिक तत्वों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा हैं | बिना निर्देश के बाउंड्री के भीतर गुमटी लगा दिया गया हैं | जहां आसामाजिक तत्वों का जमाबड़ा रहता है जो आने जाने वाले पर्यटकों पर फब्दियाँ कसते हैं | उनकी इस हरकत से परेशान होकर बुद्धिजीवियों ने डीएम से इसकी शिकायत की गयी | डीएम ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसडीएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया  | बुधवार को डीएम के निर्देश पर एसडीओ ने बिहारशरीफ हिरण्य पर्वत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होनें पाया कि कई जगहों पर सुरक्षा जाली को हटा दिया गया है |
 निरीक्षण के क्रम में एक निजी रेस्टोरेंट भी पाया गया, जिसके प्रवेश के लिए सुरक्षा जाली को काट दिया गया है। ये ही नहीं पर्वत पर ईंट सोलिंग भी कर दिया गया था | उन्होनें लोगों से कहा कि हिरण्य पर्वत बिहार शरीफ़ का धरोहर है | इसपर  किसी भी प्रकार का अतिक्रमण को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही जांचोपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी | नगर निगम के अधिकारियों को दोबारा  सुरक्षा जाली अंदर और बाहर सर्वे करने का निर्देश दिया है | ताकि किसी भी तरह के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण से पर्वत को मुक्त कराया जा सके |  निरीक्षण के दौरान  डीसीएलआर और बिहारशरीफ़ सीओ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed