• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -योजनाओं की समीक्षा के दौरान एसडीओ ने कही बड़ी बात, जानें…

ByReporter Pranay Raj

Feb 12, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
अनुमंडल पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद ने  विभिन्न योजाओं की समीक्षा बैठक की। राष्ट्रीय पोषण मिशन, परवरिश, सेविका-सहायिका बहालील, पोलियो टीकाकरण, खसरा-रूबेला, गला घोंटू, आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड के सृजन, पशु टीकाकरण, चारा प्रबंधन, सात निश्चय योजना, हर घर नल जल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ पोषण मिशन, परवरिश योजना की समीछा की गई। इस दौरान सभी प्रखंडों के बीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर, कम्यूनिटी मोबिलाइजर मौजूद थे।


समीक्षा के उपरांत कुछ योजनाओं के कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी भी जताई। अधिकारी ने कहा कि सरकारी कर्मी जनता की सेवा के लिए है। ऐसे में आवश्यक है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे। लापरवाही करने पर कर्मियों पर वरीय अधिकारी के कार्रवाई की चाबुक चल सकती है।