• November 20, 2025 7:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पटाखा दुकानों में एसडीओ-डीएसपी की छापेमारी से मचा हड़कंप …..

ByReporter Pranay Raj

Oct 22, 2022

सौरभ – 7903735887 

दीपावली को लेकर शहर के हर चौक पर पटाखों की दुकानें सज गयी हैं। नियमों को ताक पर रख दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। हद तो यह कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक नहीं दर्जनों दुकानें सजी हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार की शाम में एसडीओ अभिषेक पलासिया, डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहर की कई पटाखा दुकानों में छापेमारी की।

इस दौरान लाइसेंसों की जांच की। जबकि, बिना लाइसेंस दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई की गाज गिरी। अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि निर्धारित मानकों के अनुसार ही दुकान का संचालन करें। नियमों की अनदेखी होगी तो कार्रवाई भी तय है। दीपावली को लेकर कुछ  दुकानदारों को पटाखा की दुकान लगाने के लिए अनुमंडल कार्यालय से दो दिनों का अस्थायी लाइसेंस दिया गया है। हकीकत यह भी कि सिर्फ जिला मुख्यालय में दो सौ से ज्यादा पटाखे की दुकानें खुलेआम चल रही हैं। हद तो यह कि कई जगहों पर नाबालिग के हाथों में पटाखा दुकानों की कमान है। ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती है।