• November 20, 2025 8:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाश का हौसला बुलंद, दो चचेरे भाइयों को मार दी गोली…

ByReporter Pranay Raj

Jan 9, 2023

आशीष – 7903735887 

पिता के साथ सुबह में भजन गाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। इससे नाराज होकर बदमाश ने उनके दो पुत्रों को गोली मार दी। घटना सोमवार की सुबह नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में हुई। जख्मी योगेन्द्र वर्मा के पुत्र 40 वर्षीय उदय वर्मा व 35 वर्षीय जयचंद वर्मा उर्फ विनोद कुमार को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गोली मारने का आरोप घायलों के चचेरे भाई राजन कुमार पर लगाया गया है।

घायलों ने बताया कि रोज की तरह उनके पिता भजन गा रहे थे। 10 बजे उनके चाचा महेन्द्र प्रसाद का पुत्र राजन पहुंचा और काली नाग किसको कहता है बोलकर हंगामा करने लगा। दोनों भाई उसे समझाने गये तो कमर से पिस्तौल निकालकर गोली मार दी। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपित के घर से पिस्तौल, कारतूस व खोखा बरामद किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।