• November 20, 2025 4:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इलेक्ट्रिक बस की टक्कर से स्कॉर्पियो का उड़ा परखच्चा, 6 सवार..

ByReporter Pranay Raj

Jun 9, 2023

सौरभ – 793735887 

भागन बिगहा ओपी अंतर्गत पतासंग गांव के पास एनएच 20 पर राज्य परिवहन विभाग की इलेकट्रिक बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। टक्कर से स्कॉर्पियो का परखच्चा उड़ गया। स्कॉर्पियों पर एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्य सवार थे।

सभी सवार जख्मी होकर गाड़ी में फंस गए। मौके पर लोगों की चीख पुकार गूंजने लगी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे जख्मी को निकाली। इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से तीन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
बस पटना से राजगीर जा रही थी। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से उसकी टक्कर हो गई। ग्रामीणों की मानें तो बस रॉन्ग साइड चल रही थी। स्कॉर्पियो सवार शादी समारोह में शामिल हो हरनौत लौट रहे थे।

जख्मी लोगों में हरनौत के बक्सु गांव निवासी विकास कुमार, उनकी पत्नी ममता देवी, बेटी सलोनी कुमारी, पुत्र भास्कर कुमार, चालक मिथिलेश कुमार और बस सवार इसलामपुर निवासी माया कुमारी शामिल हैं। ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिन्हें रेफर कर दिया गया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।