न्यूज नालंदा – नालंदा विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन
राज – 9334160742
पतासंग स्थित नालंदा विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नालंदा सहोदिया कलस्टर के पैटर्न कर्नल आर एस नेहरा, विद्यालय के निदेशक आशीष रंजन, पब्लिक स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इं संदीप कुमार, सनबीम सेंट्रल स्कूल के निदेशक धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |
मौके पर कर्नल नेहरा ने कहा कि यह बच्चों के लिए प्रेरणादायी है। उन्हें कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलती है। यही बच्चे आगे जाकर देश की बागडोर संभालेंगे। इनमें से कुछ वैज्ञानिक, कुछ डॉक्टर तो कुछ नेता बनेंगे। बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं। बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। इस तरह के आयोजन इसमें काफी मददगार साबित होते हैं।
विद्यालय के निदेशक आशीष रंजन सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मकता का सृजन होता है। यहां के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए। सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिसमे दोनो विद्यालय के करीब 500 बच्चों ने हिस्सा लिया है. आश्चर्यचकित करने वाले मॉडलों का प्रदर्शनी लगाए गए है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है. विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा को आगे तक ले जा सके.इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया |