न्यूज नालंदा – बाइक से टक्कर के बाद सड़क पर पलटी स्कूली वाहन, दर्जन भर बच्चे…
सूरज- 7903735887
बिंद थाना क्षेत्र के जहाना गांव के समीप तेज रफ्तार स्कूल वैन व बाइक में हुई जोरदार टक्कर के बाद के बाद वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे बाइक सवार भाई बहन समेत 10 स्कूली बच्चें बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जख्मी बच्चों व बाइक सवार को ईलाज के लिए बिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है। बच्चों के परिजनों ने स्कूल वाहन के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि नचिकेता कांसेप्ट स्कूल की मैजिक गाड़ी छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने आ रही थी । इसी बीच अपनी बहन को पार्ट वन की परीक्षा दिलाकर बिहारशरीफ से युवक सरमेरा लौट रहा था। इसी बीच जहाना के समीप यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ के एसडीओ अभिषेक पलासिया अस्पताल पहुंच कर घायलों की जानकारी ली ।
कौन-कौन हुआ जख्मी
घायलों में धीरेंद्र सिंह की (08) वर्षीया पुत्री दिव्या कुमारी, विकास सिंह की (09) वर्षीया पुत्री राज नंदनी कुमारी, पलन कुमार की (09) वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी, राजीव रंजन की (04) वर्षीय पुत्री स्वीकृति कुमारी, चंदन चौहान का (05) वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, चंदन चौहान कि (07) वर्षीया पुत्री लूबी कुमारी, संजीत कुमार का (04) वर्षीय पुत्र यशराज, सुनील पासवान का (08) वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, सुरेंद्र सिंह की पुत्री हनी कुमारी, संजीत कुमार का (06) वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, योगेंद्र सिंह की (05) वर्षीय पुत्री टुनि कुमारी,धीरेंद्र सिंह का (07) वर्षीय पुत्र दिव्यांश कुमार हैं। जबकि बाइक पर सवार लुखा कुमारी और राकेश कुमार भी गंभीर रुप से जख्मी है।