न्यूज नालंदा – स्कूल-कॉलेज खुला, बाजार शाम 5 तक; ये संस्थान रहेंगे बंद…
राज- 7903735887
शांति समिति के सदस्यों के अनुरोध पर डीएम शशांक शुभंकर ने नया आदेश जारी किया है। सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल जायेंगे। जबकि, कोचिंग व ट्यूशन सेंटर बंद रहेंगे। बाजार सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलेगी। शहर में पूर्व की भांति धारा 144 अभी लागू रहेगी। शांति समिति की बैठक में सभी सदस्यों एवं विभिन्न स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा शहर में स्थाई शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम रखने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया।सभी लोगों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा।सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की गतिविधियों, विशेष रूप से सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता बताई गई।
अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। इधर रविवार को जिले में आर्थिक अपराध इकाई की इंट्री हुई। टीम के सदस्यों ने सोशल मिडिया पर अफवाह फ़ैलाने के आरोप में मानपुर से एक,दीपनगर से एक लहेरी से एक सोहसराय से एक कुल 5 लोगों को किया गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गयी।